पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तान के हवाई हमलों में टीटीपी के कई ठिकानों पर बमबारी की गई। इन हमलों में 12 से 15 पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके मारे गए। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान ने जानबूझकर सिविल इलाक़ों में स्ट्राइक की ?
नई दिल्ली : पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में सीमा के दोनों तरफ मौजूद टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि ये हमले कम से कम 3 अलग-अलग जगहों पर किए गए हैं। हवाई हमले में पाकिस्तानी वायुसेना के करीब 6 लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया, जिसमें F-17 और JF-17 AM लड़ाकू विमान शामिल थे। पाकिस्तान अभी भी हवाई हमले पर चुप है। पाकिस्तान के हवाई हमलों में टीटीपी के कई ठिकानों पर बमबारी की गई। इन हमलों में 12 से 15 पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके मारे गए। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान ने जानबूझकर सिविल इलाक़ों में स्ट्राइक की ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 पाकिस्तान ने F 17, JF 17 AM फाइटर जेट्स से अफगानिस्तान में टीटीपी पर एयरस्ट्राइक की.. तालिबान क्या करेगा ?
जल्द बदला लेगा 33.00 %
मौके का इंतज़ार करेगा 18.00 %
पाक सेना पर अटैक करेगा 34.00 %
कह नहीं सकते 15.00 %
2 अफगानिस्तान का दावा.. पाकिस्तान के हवा हवाई हमले में आम नागरिक मारे गए.. क्या पाकिस्तान ने जानबूझकर सिविल इलाक़ों में स्ट्राइक की ?
हाँ 76.00 %
नहीं 22.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
3 पाक की इस एयरस्ट्राइक के बाद अब खैबर पख्तून ख्वाहा में टीटीपी के हमले और तेज़ होंगे ?
हाँ 77.00 %
नहीं 17.00 %
कह नहीं सकते 06.00 %
4 क्या खैबर इलाक़े में पाकिस्तानी सेना टीटीपी के आगे कमज़ोर नज़र आती है ?
हाँ 74.00 %
नहीं 24.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
यह भी पढ़ें ;-
दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी भारी भूकंप, घर छोड़कर भागे लोग