September 14, 2024
  • होम
  • गाजा में हालात ठीक नहीं, भारत को मदद करनी होगी… इजरायल-हमास जंग पर बोले फिलिस्तीनी राजदूत

गाजा में हालात ठीक नहीं, भारत को मदद करनी होगी… इजरायल-हमास जंग पर बोले फिलिस्तीनी राजदूत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 16, 2023, 12:35 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच बीते एक महीने से अधिक वक्त से भीषण जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्स गाजा पट्टी में घुसकर हमास के ठिकानों को तबाह कर रही है. इस बीच भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गाजा में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि युद्ध में भारत को बड़ी भूमिका निभानी होगी. राजदूत अदनान अबू अलहैजा ने कहा कि गाजा पट्टी में अभी हालात ठीक नहीं है, भारत को वहां के लोगों की मदद करनी होगी.

भारत को दबाव बनाना चाहिए

अदनान अबू अलहैजा ने कहा कि भारत सरकार से मैंने कई बार इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बात की है. मैं फिर भारत से आग्रह करता हूं कि वह इजरायल और हमास के बीच बड़ी भूमिका निभाए और तत्काल युद्धविराम के लिए आह्वान करे. इसके साथ ही फिलिस्तीन के राजदूत ने कहा कि भारत को इजरायल पर दबाव बनाना चाहिए कि वो गाजा में मानवीय सहायता मदद के लिए सीमाएं खोले.

40 दिनों से नहीं है भोजन

राजदूत अलहैजा ने आगे कहा कि आप कल्पना कीजिए भारत जैसे देश में हालात कैसे होंगे जब 40 दिनों तक यहां ईंधन-भोजन नहीं होगा. हम गाजा में यह सब कुछ झेल रहे हैं. हमने ऐसा पहला कभी नहीं देखा था, यहां तक कि कोरोना के दौरे में भी नहीं. गाजा जैसे छोटे से क्षेत्र में इस तरह के नरसंहार किया जा रहा है. हमें गाजा के लोगों में बीमारियां फैलने का डर पैदा हो गया है क्योंकि हर जगह शव पड़े हुए हैं.

कतर-मिस्त्र कर रहे हैं मध्यस्थता

दूसरे देशों से समर्थन मिलने की बात पर फिलिस्तीन के राजदूत ने कहा कि कतर और मिस्त्र गाजा के नागरिकों की सुरक्षा के लिए संघर्ष विराम पर बात कर रहे हैं और मध्यस्थता की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस युद्ध का समाधान खोजने का आह्वान करता हूं. गाजा में शांति और मुक्त फिलिस्तीन के लिए हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को अपनाने की अपील कर रहे हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन