Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बाल बाल बचे! फिर से टला शुभांशु शुक्ला Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन, दिल दहला देगी वजह

बाल बाल बचे! फिर से टला शुभांशु शुक्ला Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन, दिल दहला देगी वजह

Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन एक्सिओम-4 की ऐतिहासिक यात्रा एक बार फिर स्थगित हो गई है। इस मिशन के तहत उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजा जाना था। स्पेसएक्स कंपनी ने यह जानकारी दी है। स्पेसएक्स कंपनी ने बताया कि रॉकेट के एक […]

Shubhanshu Shukla Space Mission
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 08:17:54 IST

Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन एक्सिओम-4 की ऐतिहासिक यात्रा एक बार फिर स्थगित हो गई है। इस मिशन के तहत उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजा जाना था। स्पेसएक्स कंपनी ने यह जानकारी दी है।

स्पेसएक्स कंपनी ने बताया कि रॉकेट के एक हिस्से में लिक्विड ऑक्सीजन (एलओएक्स) का रिसाव पाया गया है, जिसके कारण प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया है। रॉकेट के निरीक्षण के दौरान यह रिसाव सामने आया। अब तकनीकी टीम इस समस्या को ठीक कर रही है। मरम्मत पूरी होने और प्रक्षेपण की अनुमति मिलने तक कोई नई तारीख नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही मौसम भी चिंता का कारण बन सकता था। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जून को बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रक्षेपण में बाधा आ सकती थी।

गर्मी का तांडव! अगले 4 दिनों तक आग उगलेगा सूरज, भारत के इन हिस्सों में जारी हुआ अलर्ट

आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय होंगे शुभांशु

शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। वह आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। उनके साथ मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के यात्री भी शामिल हैं। यह मिशन करीब 2 से 3 हफ्ते तक चलेगा और स्पेस स्टेशन पर वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे। अब सबकी नजर स्पेसएक्स की मरम्मत प्रक्रिया और मौसम की स्थिति पर है।

दिल्ली के इस इलाके में आज चलेगा बुलडोजर, घर खाली करने के दिए आदेश, तोड़े जाएंगे सैकड़ों आशियाने