September 18, 2024
  • होम
  • Sharad Pawar on Raj Thakre : पवार का ठाकरे पर पलटवार- गायब हो जाते हैं मनसे नेता, महीनों में एक बार दिखते हैं

Sharad Pawar on Raj Thakre : पवार का ठाकरे पर पलटवार- गायब हो जाते हैं मनसे नेता, महीनों में एक बार दिखते हैं

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 3, 2022, 6:50 pm IST

Sharad Pawar on Raj Thakre

नई दिल्ली, Sharad Pawar on Raj Thakre एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चीफ राज ठाकरे के हाल ही में किये बयानों के बाद उनपर तंज कसा. जहां पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा, वह (राज ठाकरे) ऐसी हस्ती हैं जो बीच-बीच में गायब हो जाते हैं.

क्या बोले शरद पवार?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते समय शरद पवार ने राज ठाकरे पर पलटवार किया. उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसा, जहां अपने इस वार में वह बोले, राज ठाकरे तो तीन-चार महीने दिखते ही नहीं हैं. उनकी विशेषता है कि वह पहले तो गायब रहते हैं फिर अचानक से लेक्चर देने प्रकट हो जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने राज ठाकरे के बयान पर कहा, उन्होंने एनसीपी और पार्टी की राजनीती को लेकर तो बात की लेकिन सच तो ये है कि छगन भुजबल और मधुकर राव पिचड़ जैसे नेताओं के सत्ता में रहने पर उन्होंने विधानसभा के नेता के तौर पर काम किया था. आगे उन्होंने राज ठाकरे पर अपना तंज कस्ते हुए कहा, सब जानते हैं कि वह किस जाति से आये हैं.

शरद पवार पर भी किया था हमला

पिछले शनिवार राज ठाकरे ने एनसीपी चेइफ़ शरद पवार पर भी हमला किया. उन्होंने मुंबई स्थित शिवजी पार्क में एक संबोधन के दौरान शरद पवार पर भी बात की थी. उनका ये प्रहार राज्य में जातिवादी की राजनीती को लेकर था. उन्होंने कहा, राज्य में जातिवाद की राजनीति को लेकर केवल शरद पवार जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि जैसी तरक्की यूपी कर रहा है वैसी ही वह महाराष्ट्र के लिए भी चाहते हैं.

पवार को यूपीए चेयरमैन बनाने की मांग

अलावा इसके बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शरद पवार को यूपीए का चेयरमैन बनाने की मांग उठाई जा रही थी, उनकी पार्टी के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी शरद पवार के यूपीए चेयरमैन बनाने का समर्थन किया था. इसके अलावा कुछ महीनों पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शरद पवार से मुलाकात की थी, जिससे ये विपक्ष का मानना है कि पवार ही विपक्ष का नेतृत्व बखूबी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन