Ukraine Invasion:
नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमले (Ukraine Invasion) के बाद पश्चिमी देशों के द्वारा रूस पर लगाए जा रहे लगातार प्रतिबंधो से परेशान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को झूठ का साम्राज्य कहा है. राष्ट्रपति पुतिन अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के लगाए प्रतिबंधो के बाद आज देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे जिसमें उन्होंने ये बात कही।
विदेशी मुद्रा के रूस से बाहर भेजने पर लगाई रोक
क्रेमलिन के ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मिखाइल मिशिस्तुन और राष्ट्रपति पुतिन ने प्रतिबंधो के ऊपर चर्चा की, जिसमे निर्णय लेते हुए दोनों नेताओं ने रूस के बाहर जा रही विदेशी मुद्रा पर रोक लगा दी है. इस रोक के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ विशेष आर्थिक उपायों को लेकर एक फरमान पर अपना हस्ताक्षर किया।
अब विदेशी मुद्रा में नहीं लिया जा सकेगा कर्ज
राष्ट्रपति पुतिन ने के आदेश के अनुसार अब रूस में किसी भी तरह से विदेशी मुद्रा में कर्ज नहीं लिया जा सकेगा, इसमें एक जनवरी के बाद से निर्यात करने वाली कंपनियों को प्राप्त हुई विदेशी मुद्रा को बेचने को भी कहा गया है. बता दे कि रूस के केंद्रीय बैंक ने भी प्रतिबंधो से राहत के लिए उपाए किए है. बैंक ने 9.5 % मिलने वाले नीतिगत ब्याज दर को बढ़ाकर 20% कर दिया है।