Russia-Ukraine Crisis:
नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में रूस के मंडराते संकट के बीच भारतीय छात्रों को देश से सही सलामत बाहर निकालने के लिए एयर इंडिया आगे आया है. यह एयरलाइन कंपनी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए 22, 24 और 26 फरवरी को भारत और यूक्रेन के बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 3 फ्लाइट्स संचालित करने वाली है.
बुकिंग ऑफिसों, वेबसाइट्स, कॉल सेंटर के जरिए बुक कर सकते हैं फ्लाइट
यूक्रेन में एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित किए जाने पर एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि अगले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भारत से यूक्रेन के लिए 256 सीटों वाली बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ानें भेजी जाएंगीं. इस कड़ी में यूक्रेन से भारत आने वाले नागरिक एयर इंडिया की बुकिंग ऑफिसों, वेबसाइट्स, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के जरिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर सकते हैं.
हटाया गया उड़ानों की संख्या संबंधी बैन
बता दें कि यूक्रेन-रूस संग्राम को देखते हुए भारत के सिविल एविएशन मंत्रालय ने दोनों पक्षों की तरफ से किए गए ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी बैन हटा दिया है, ताकि दोनों देशों के बीच ज्यादा फ्लाइट्स संचालित हो और पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय अपने देश आ सकें.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं इसलिए फिलहाल जो उड़ानें संचालित की जा रही हैं, वो एयर बबल समझौते के तहत उड़ रही हैं, इससे उड़ानों की संख्या सीमित हो गई है. बता दें कुछ समय पहले यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास से फ्लाइट्स न मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.