युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। जेलेंस्की ने इस हमले को आतंकी हमला बताते हुए आरोप लगाया है कि रूस ने चेर्नोबिल में परमाणु रिएक्टर पर ड्रोन से हमला किया है।
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया। जिलेस्की के मुताबिक रूस ने कीव में चर्नोबिल परमाणु रिएक्टर पर ड्रोन हमला किया है। उन्होंने कहा कि रूस का ड्रोन चेर्नोबिल परमाणु कवच ढाल पर गिरा। ड्रोन हमले के बाद से कवच का रेडिएशन स्तर नहीं बढ़ा है, केवल ढांचे को नुकसान पहुंचा है और आग लग गई है। हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया। जेलेंस्की ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने परमाणु स्थलों को निशाना बनाने को भी खतरनाक बताया है। वहीं, रूस ने हमले से इनकार किया है।
During the night of 13-14 Feb, at around 01:50, IAEA team at the Chornobyl site heard an explosion coming from the New Safe Confinement, which protects the remains of reactor 4 of the former Chornobyl NPP, causing a fire. They were informed that a UAV had struck the NSC roof. pic.twitter.com/Ee5NSRgDo8
— IAEA – International Atomic Energy Agency ⚛️ (@iaeaorg) February 14, 2025
रूसी ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में जेलेंस्की ने कहा कि कल रात एक रूसी हमलावर ड्रोन ने उच्च विस्फोटक हथियार के साथ चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा कवच की नष्ट हो चुकी चौथी बिजली इकाई पर हमला किया। इसे यूक्रेन ने अमेरिका, यूरोप और दुनिया के अन्य देशों के सहयोग से बनाया था। उन्होंने लिखा कि दुनिया का एकमात्र देश जो इस तरह के स्थलों पर हमला करता है, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्जा करता है और परिणामों की परवाह किए बिना युद्ध छेड़ता है, वह आज का रूस है। यह पूरी दुनिया के लिए एक आतंकवादी खतरा है।
अपने ट्वीट में ज़ेलेंस्की ने लिखा कि रूस हर रात यूक्रेन के बुनियादी ढांचे और शहरों पर इस तरह के हमले करता है। ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस अपनी सेना का विस्तार जारी रखता है और उसने अपनी मानव-विरोधी राज्य बयानबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है कि रूस किसी भी कीमत पर बातचीत नहीं चाहता है। ज़ेलेंस्की ने अन्य देशों से रूस पर दबाव बनाने की अपील की है। रूस को अपने कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमारी टीम चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास ताजा स्थिति की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 11 की मौत 6 घायल