नई दिल्ली: ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने यहूदी देश पर 200 मिसाइलों से हमला किया. इजराइल ने अभी तक ईरान के खिलाफ कोई सीधी कार्रवाई नहीं की है. लेकिन उनकी सेना लेबनान में घुसकर आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है. इस बीच फिलिस्तीनी एक बार फिर गाजा में विरोध प्रदर्शन में जुटने लगे हैं. दुनिया भर के मुसलमानों ने इजराइल के प्रति अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है.
@Deadlykalesh X अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में नेतन्याहू का संबोधन एक घर में बड़ी स्क्रीन पर चल रहा है. इस पर एक महिला अपनी चप्पल उतारकर उसे मारने के लिए दौड़ती है। उसी घर में मौजूद एक अन्य महिला उसे रोकती है. इसके बाद क्या होता है ध्यान से देखिए. दरअसल ये महिला दूसरी महिला से कहती है कि ये चप्पलों से नहीं बल्कि किसी सख्त चीज से पिटने के लायक है। इसके बाद दूसरी महिला बेसबॉल डंडा लाकर पूरी ताकत से टीवी पर मार देती है। इसके बाद वो दो- तीन बार टीवी पर वार करती है।
Women☕️😭 pic.twitter.com/2If0fxw0B6
— Deady Kalesh (@Deadlykalesh) October 4, 2024
इजराइल और ईरान के बीच तनाव ने तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे दिया है. दरअसल, इस यहूदी देश के खिलाफ मुस्लिम देश एकजुट हो सकते हैं। हालाँकि, ऐसी स्थिति में अमेरिका, अन्य देश और इजराइल के मित्र देश एक साथ आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो विश्वयुद्ध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस युद्ध में भारत की क्या भूमिका होगी, इसके बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है, दरअसल ईरान भारत का करीबी दोस्त रहा है, जब से ईरान चीन का करीबी हुआ है, तब से भारत के साथ उसके रिश्तों में गर्माहट आई है। नहीं आने वाले।
ये भी पढ़ें: मौलाना ने सरकार को ललकारा, पूरे देश की शांति-व्यवस्था हो सकती है भंग, क्या अब मचेगा बवाल