Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप के पहले विदेशी मेहमान हो सकते हैं PM मोदी, अगले महीने मुलाकात संभव

डोनाल्ड ट्रंप के पहले विदेशी मेहमान हो सकते हैं PM मोदी, अगले महीने मुलाकात संभव

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले महीने अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं। इस दौरान उनकी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है।

Advertisement
Modi and Trump
  • January 23, 2025 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले विदेशी मेहमान हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले महीने अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं। इस दौरान उनकी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और अमेरिका के डिप्लोमैट्स ने दोनों नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकात की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ट्रंप का पहला विदेशी दौरा

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पहले विदेशी दौरे की बात करें तो वह सऊदी अरब जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राउन प्रिंस सलमान ने बीते दिनों ट्रंप से फोन पर बात कर उन्हें राष्ट्रपति बनने की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सऊदी अगले 4 साल में अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर (52 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा।

प्रिंस सलमान ने ट्रंप से बातचीत में कहा कि अगर परिस्थितियां हमारे अनुकूल रहीं तो फिर यह निवेश और ज्यादा बढ़ सकता है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर सऊदी अरब उन्हें सही कीमत दे तो वह अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का कर सकते हैं।

2017 में भी सऊदी गए थे

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जब 2017 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, उस दौरान उन्होंने अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का किया था। उस वक्त सऊदी अरब ने ऐलान किया था कि वह 450 अरब डॉलर की कीमत के अमेरिकी सामान को खरीदेगा। ट्रंप ने सोमवार को बताया कि उन्होंने 2017 में अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का इसलिए किया था क्योंकि सऊदी अरब और अमेरिका के साथ सैकड़ों अरब डॉलर की बिजनेस डील हुई थी।

यह भी पढ़ें-

एक इशारे ने बढ़ाई मस्क की मुश्किलें, अमेरिका से इटली तक लटकाए गए ट्रंप के चहेते के पुतले


Advertisement