Imran Khan On Terrorism: पीटीआई चीफ ने कहा, ‘खुफिया एजेंसियों की भूमिका सीमाओं की रक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करना है. वो राजनीति करेंगी तो सुरक्षा कौन करेगा?'
नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने जेल से एक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ते आतंकवाद और प्रशासनिक विफलताओं पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि उनके शासनकाल में पाकिस्तान ने आतंकवाद पर नियंत्रण पा लिया था, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों ने स्थिति को और खराब कर दिया है।
इमरान खान ने कहा, “आज देश में आतंकवाद तेजी से पैर जमा रहा है। हमारे कार्यकाल में आतंकवाद पर नियंत्रण पाया गया था, जिससे पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला था। उस दौरान, वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में पाकिस्तान की स्थिति में सुधार हुआ था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बिगड़ते चले गए और अब पाकिस्तान आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल हो गया है।”
उन्होंने सरकार की विदेश नीति की भी आलोचना करते हुए कहा, “पाकिस्तान की विदेश नीति को बेहद गलत तरीके से संभाला जा रहा है। खासकर अफगानिस्तान के साथ हमारे संबंधों को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने की जरूरत है। जब तक हमारी विदेश नीति स्वतंत्र नहीं होगी, देश में स्थिरता संभव नहीं है। सैन्य अभियान कभी भी किसी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सकते।”
इमरान खान ने कहा, “खुफिया एजेंसियों का मुख्य कार्य देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर नियंत्रण होना चाहिए। लेकिन अगर वे राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप करती रहेंगी, तो सीमाओं की रक्षा कौन करेगा? बलूचिस्तान में अशांति बढ़ रही है, लेकिन इस समस्या के राजनीतिक समाधान की कोई कोशिश नहीं की जा रही। जब तक जनता के समर्थन से चुनी गई सरकारें सत्ता में नहीं आएंगी, देश में शांति संभव नहीं होगी।”
उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा सरकार की सराहना करते हुए कहा, “यह एकमात्र प्रांत है जहां जनता के असली प्रतिनिधि सत्ता में हैं और यही वजह है कि इसका प्रशासन बाकी प्रांतों से बेहतर है। मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर शानदार काम कर रहे हैं।” इमरान खान ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी पत्नी से मिलने और बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही। यहां तक कि मेरी किताबें भी मुझसे छीन ली गई हैं।
Read Also: BLA ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बैठाये, पाक सरकार हिली, क्वेटा के लिए भेजे 200 से ज्यादा ताबूत!