नई दिल्ली. Imran Khan Calls India Government and RSS Ideology Fascist: पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने एक ट्वीट करके भारतीय सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि भारतीय सरकार की आरएसएस विचारधारा फासिस्ट मानसिकता है. उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडियन कौंसुल जनरल संदीप चक्रवर्ती के बयान पर निशाना साधा है. दरअसल संदीप चक्रवर्ती ने कहा था कि सऊदी अरब के फॉर्म्युले को अगर इजराइल में लागू किया जा सकता है तो उसे कश्मीर में क्यों नहीं लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी इजरायल मॉडल की तरह काम किया जाएगा और इसके जरिए कश्मीर में हिदू आबादी वापस लाई जाएगी. इस पर इमरान खान ने निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. बता दें कि न्यूयॉर्क में इंडियन कौंसुल जनरल संदीप चक्रवर्ती ने एक निजी कार्यक्रम में कहा था कि, यह मध्य पूर्व में हुआ है. अगर इजरायल के लोग कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं. उन्होंने ये कश्मीर के हालात बदलने को लेकर कहा था.
- आज सुबह इमरान खान ने ट्वीट करके भारतीय सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय सरकार की आरएसएस की विचारधारा की फासीवादी मानसिकता को दर्शाता है जिसने 100 दिनों से अधिक समय तक भारतीय अधिकृत जम्मू कश्मीर की घेराबंदी जारी रखी है, कश्मीरियों के मानवाधिकारों का सबसे खराब उल्लंघन है जबकि अपने व्यापारिक हितों के कारण शक्तिशाली देश चुप रहते हैं.
- इमरान खान ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी पोस्ट किया. खबर में बताया गया है कि संयुक्त राज्य में भारत के कौंसुल जनरल कश्मीर में इजरायली मॉडल लाने पर चर्चा कर रहे हैं. इस खबर में कहा गया है कि निजी कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में इंडियन कौंसुल जनरल संदीप चक्रवर्ती ने कहा है कि इजराइल की तरह भारत कश्मीर में हिंदू आबादी की वापसी के लिए उसी मॉडल की बस्तियों का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा, अगर इजराइल ये कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं.
- खबर के अनुसार, इस आयोजन में कश्मीरी हिंदु, पंडित और भारतीय नागरिक शामिल हुए थे. भारतीय फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीरी हिंदुओं के जबरन निकाले जाने पर आधारित आगामी परियोजना के बारे में चर्चा करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. चक्रवर्ती ने उपस्थित लोगों से सरकार के घाटी में योजनाएं लागू करने के लिए कुछ समय देने को कहा.
Shows the fascist mindset of the Indian govt's RSS ideology that has continued the siege of IOJK for over 100 days, subjecting Kashmiris to the worst violation of their human rights while the powerful countries remain silent bec of their trading interests. https://t.co/ESZiaVp563
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 27, 2019
Live from NY. With Kashmiri Hindu diaspora, Anupam Kher, Rakesh Kaul and Consul General of India Sandeep Chakraborty.A heart to heart, honest and emotional evening with Kashmiri Hindus in NY Listen: 1) Me at 11 min. 2) Anupam Kher at 41 min3) Consul General Sandeep Chakraborty at 49 min – MUSTMUSTWATCH
Posted by Vivek Ranjan Agnihotri on Saturday, November 23, 2019
Apne wadon par amal karo PM sahab humne vote tabdili ke liae diya he khudpe zulm dhane ke liae ni jo wade kiae hen unpe umal karo plz
— Hamza Khan (@HamzakhanDk) November 27, 2019
Yes , u guys need lot of strength as u ppl already lost east pak , Kargil, saichen glacier now Kashmir slipped as well , get ready to lose POK as well !
— Redde (@ReddeROCKS) November 27, 2019
Yes they have the audacity to say this because Pakistan is arranging dance parties and concerts (in urdu it is called mujrah), just who would be afraid of a bunch of entertainers? Only rulers like Salahudin can liberate Kashmir.
— Syeda Samrah (@syeda_samrah) November 27, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: Indian Reply On Kashmir In UNESCO: कश्मीर मसले पर भारत ने पाक को यूनेस्को में दिया करारा जवाब, कहा- पाकिस्तान के डीएनए में आतंकवाद
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर