नई दिल्ली। पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर के बाद पूरे देश का इंटरनेट सर्वर डाउन है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स सरीखे प्लेटफार्म नहीं चल रहे। कई पाकिस्तानी पत्रकार इंटरनेट डाउन होने की खबरों को दाऊद से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि दाऊद के अस्पताल जाने और सोशल मीडिया डाउन होने के तार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। बता दें कि ये पाकिस्तानी सरकार की तरफ से दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों को दबाने की ओर इशारा है।
दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सुरक्षा तथा डिजिटल गवर्नेंस पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने बताया कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की तरफ से आयोजित “वर्चुअल पावर शो” के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सर्वर डाउन है। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने बताया कि लाइव मेट्रिक्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत #Pakistan पर रोक है। पीटीआई के शीर्ष नेता इमरान खान जेल में बंद हैं और चुनाव भी नजदीक है। पीटीआई की ‘डिटिजल जलसा’ से देश के दूसरे दलों के लिए चुनौती हो सकती है। ऐास माना जा रहा है कि इसको देखते हुए ही पाकिस्तान का इंटरनेट डाउन कर दिया गया है।
पीटीआई ने इंटरनेट सर्वर डाउन होने पर कहा कि उन्हें इसका इल्म पहले से ही था। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह इमरान खान की पीटीआई की अभूतपूर्व लोकप्रियता के डर का सबूत है। पोस्ट में कहा गया कि पीटीआई के ऐतिहासिक वर्चुअल जलसा से पहले, अवैध, फासीवादी शासन ने पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की गति और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सर्वर डाउन कर दिया है।