Friday, March 17, 2023

Pakistan: इमरान खान का खास सहयोगी गिरफ्तार, पाकिस्तान सेना में विद्रोह भड़काने का आरोप

Pakistan:

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक खास सहयोगी को टीवी इटंरव्यू में देशद्रोह संबंधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज गिल (Shahbaz Gill) इस्लामाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

शहबाज गिल ने क्या कहा था?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी के नेता शहबाज गिल ने सोमवार को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करने के लिए पीएम शाहबाज शरीफ की तीखी आलोचना की थी।

सेना में विद्रोह भड़काने का आरोप

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गिल के बयान को झूठ, घृणास्पद और देशद्रोह मानते हुए न्यूज चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान सरकार भी गिल के बयान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा और सेना के अंदर विद्रोह की आग बढ़काने का प्रयास मान रही है।

टीवी कार्यक्रम के दौरान हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि टीवी चैनल के नोटिस मिलने के बाद तुरंत उसका प्रसारण बंद हो गया। इसका संचालन निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कार्यक्रम के दौरान ही पीटीआई नेता गिल को इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिल को राज्य संस्थानों के खिलाफ बयान देने और सेना के भीतर विद्रोह उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इमरान ने गिरफ्तारी को बताया अपहरण

पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज गिल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे अपहरण बताया है। उन्होंने कहा है कि आज पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Latest news