नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों बौखलाए हुए हैं. जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद दुनिया के तमाम मंचों पर इमरान खान भारत की शिकायत करने गए लेकिन उन्हें किसी ने भाव नहीं दिया. अब अपनी कुंठा वो ट्विटर पर निकाल रहे हैं. रविवार को भी इमरान खान ने ताबड़तोड़ पांच ट्वीट किए. सभी ट्वीट्स में निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और कश्मीर रहा. इमरान खान पिछले कुछ दिनों से लगातार धर्म का कार्ड खेल रहे हैं. कमाल की बात यह है कि इमरान खान को अब नेहरू और महात्मा गांधी याद आ रहे हैं जिनके खिलाफ जाकर पाकिस्तान का निर्माण हुआ था.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की हालत इस वक्त खिसियाई बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है. इमरान खान ने रविवार को एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट किए जिसमें उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और हिंदू सोच पर निशाना साधा है. इमरान खान की वैश्विक मंच पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपना प्रलाप जारी रखा है. भारत के अल्पसंख्यकों के हितैशी बन रहे इमरान खान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए इनखबर ने स्टोरी की थी जिसे आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. इमरान खान के ताबड़तोड़ ट्वीट्स आप भी पढ़िए और उनके फ्रस्ट्रेशन का अंदाजा लगाइए.
अपने पहले ट्वीट में इमरान खान ने लिखा- भारत पर कब्जा हो चुका है, जैसे जर्मनी पर नाजियों का कब्जा हो चुुका था. भारत पर भी नस्लवादी हिंदू अधिनायकवादी विचारधारा कब्जा कर चुकी है. इससे कश्मीरी लोगों पर पिछले 2 हफ्ते से खतरा मंडराया हुआ है.
India has been captured, as Germany had been captured by Nazis, by a fascist, racist Hindu Supremacist ideology & leadership.This threatens 9m Kashmiris under siege in IOK for over 2 weeks which shd have sent alarm bells ringing across the world with UN Observers being sent there
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 18, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में इमरान खान ने लिखा- भारत पर कब्जा जमा चुकी इस शक्ति से पाकिस्तान को भी खतरा है. इससे भारत के अल्पसंख्यकों को भी खतरा है. इससे नेहरू-गांधी परंपरा को भी खतरा है.
And the threat also extends to Pakistan, the minorities in India & in fact the very fabric of Nehru & Gandhi's India. One can simply Google to understand the link between the Nazi ideology & ethnic cleansing & genocide ideology of the RSS-BJP Founding Fathers.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 18, 2019
अपने तीसरे ट्वीट में इमरान खान ने लिखा– भारत में पहले से ही अल्पसंख्यकों की नागरिकता खतरे में है. दुनिया को इसका संज्ञान लेना चाहिए. जिन बोतल से निकल चुका है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस पर तुरंत कुछ करना चाहिए.
Already 4m Indian Muslims face detention camps & cancellation of citizenship. World must take note as this genie is out of the bottle & the doctrine of hate & genocide, with RSS goons on the rampage, will spread unless the international community acts now to stop it.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 18, 2019
चौथे ट्वीट में इमरान खान ने कहा- दुनिया को भारत के अतिवादी हिंदू शासको के हाथ में परमाणु हथियारों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए. यह सिर्फ इस इलाके की नहीं बल्कि दुनिया के लिए चिंता का सबब है
The World must also seriously consider the safety & security of India's nuclear arsenal in the control of the fascist, racist Hindu Supremacist Modi Govt. This is an issue that impacts not just the region but the world.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 18, 2019
साफ है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह मुद्दा छीन लिया जिसके कारण आज तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी जनता को ठगते रहे हैं. हिंदू विरोध पर बना पाकिस्तान अपने जन्म के बाद से ही सिर्फ भारत विरोध के आधार पर ही टिका रहा. वहां की जनता को वहां के सियासी चेहरे मूर्ख बनाते रहे. इमरान खान इस कड़ी में एक नये किरदार हैं बस. कभी वो मुस्लिमों को बरगलाने की कोशिश करते दिखते हैं तो कभी उन्हें गांधी और नेहरू याद आने लगते हैं. बहरहाल इमरान खान की इस हालत का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. आपने नहीं पढ़ी तो उन खबरों का लिंक नीचे है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर