• होम
  • दुनिया
  • झूठी है पाक सेना! पंजाबी फौजी ने खोली पोल, कहा- मेरे सामने बलूचों ने 50-60 सैनिक मारे

झूठी है पाक सेना! पंजाबी फौजी ने खोली पोल, कहा- मेरे सामने बलूचों ने 50-60 सैनिक मारे

पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन जफर एक्सप्रेस में कई घंटों तक बंधक रहे एक पंजाबी फौजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फौजी ने बड़ा दावा किया है। पंजाबी फौजी ने कहा कि उसने खुद अपनी आंखों से 50-60 पाकिस्तानी सैनिकों को मरते हुए देखा है।

Pak Army-Train Hijack
  • March 13, 2025 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस के सभी बंधकों को छुड़ा लिया है। सेना ने कहा है कि उसने बंधकों की रिहाई को लेकर जो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, वो अब पूरा हो गया है।

वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा पाक सेना से बिल्कुल उलट है। बीएलए का कहना है कि अभी भी उसके कब्जे में कई बंधक हैं।

इस बीच एक पंजाबी फौजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फौजी ने बताया कि उसने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे बलूच विद्रोहियों ने कत्लेआम किया है।

50-60 को मरते देखा

हाईजैक हुई जफर एक्सप्रेस ट्रेन में कई घंटों तक बंधक रहे पंजाबी फौजी ने बताया कि उसने खुद अपनी आंखों से 50-60 पाकिस्तानी सैनिकों को मरते हुए देखा है। बलूच लड़ाकों ने उन्हें मार गिराया है।

बता दें कि इस पंजाबी फौजी ने पाकिस्तान की सेना के झूठे दावों की पोल खोल दी है। एक ओर पाक सेना लगातार कह रही है कि कोई मौत नहीं हुई है, वहीं अब इस फौजी ने कह दिया है कि 50-60 सैनिकों को उसने खुद मरते हुए देखा है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी सेना की तरह हिजड़े नहीं हैं बलोच, विद्रोहियों ने बलात्कारी आर्मी को दे दिया बड़ा संदेश, हो गई थू-थू