October 5, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • किसी की जेब तो किसी के बैग में फटा पेजर, लेबनान ब्लास्ट में अब तक 11 की मौत
किसी की जेब तो किसी के बैग में फटा पेजर, लेबनान ब्लास्ट में अब तक 11 की मौत

किसी की जेब तो किसी के बैग में फटा पेजर, लेबनान ब्लास्ट में अब तक 11 की मौत

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 18, 2024, 8:44 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर यानी कम्युनिकेशन डिवाइस में मंगलवार को सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 4 हजार लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में लेबनान में रहने वाले ईरान के राजदूत भी हैं। हमले को लेकर कहा जा रहा है कि किसी ने पेजर्स को हैक कर ब्लास्ट किया था। हिजबुल्लाह के लड़ाके इस पेजर्स का इस्तेमाल करते हैं। आरोप इजराइल पर लगाया जा रहा है।

क्या होता है पेजर

हिजबुल्लाह ने भी हमले के लिए अपने सबसे बड़े दुश्मन इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इजराइल की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि पेजर एक वायरलेस डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। इसका स्क्रीन छोटा और कीपैड लिमिटेड रहता है। इसकी सहायता से संदेश या अलर्ट्स जल्दी मिल जाता है।

मोबाइल पर लगी थी रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन पेजर्स में ब्लास्ट हुआ है, उसे हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाके को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी। ताकि इजराइल मोबाइल फ़ोन के जरिए कोई खेल नहीं खेल सके। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने जुलाई में यह डर जताया था कि इजराइली एजेंसी मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी को हैक कर सकती है।

 

इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन