बांग्लादेश की ओर से भारत को लेकर विवादित बनायबाजी जारी है। भारत में भी लोगों के अंदर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली। भारत और बंगलादेश के रिश्ते दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की ओर से भारत को लेकर विवादित बनायबाजी जारी है। भारत में भी लोगों के अंदर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश मामले को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 88%
नहीं- 2%
कह नहीं सकते- 10%
हां- 81%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 7%
हां- 63%
नहीं- 32%
कह नहीं सकते- 5%
बॉर्डर पर तनाव-40%
हिंदू और असुरक्षित होंगे- 35%
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों पर असर- 17%
कह नहीं सकते- 8%
हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकेगी- 28%
पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होंगे- 17%
जनता जागरूक होगी- 46%
कह नहीं सकते- 9%
बता दें कि भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी। ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं।
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं। ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं।
बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार इन हमलों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने कहा है कि हिंदुओं पर हमले की खबरें भारतीय मीडिया बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं। हिंदुओं पर हमले की ज्यादातर खबरें सिर्फ कोरी अफवाह है। यूनुस सरकार के मंत्रियों का कहना है कि भारत हमारे देश को नुकसान पहुंचाना चाहता है।