प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बात कह दी है। भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के बीच ट्रंप ने कहा कि अमेरिकन डीप स्टेट का उसमें कोई रोल नहीं है।
नई दिल्ली। अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बात कह दी है। भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के बीच ट्रंप ने कहा कि अमेरिकन डीप स्टेट का उसमें कोई रोल नहीं है। जोर देते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पीएम मोदी हैं न वो बांग्लादेश का ख्याल रख लेंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट को लेकर सवाल पूछा गया था। एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया कि आप बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे? हमने देखा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान किस तरह से अमेरिका का डीप स्टेट वहां पर काम कर रहा था? इसके बाद अंतरिम चीफ मोहम्मद यूनुस जूनियर सोरोस से भी मुलाकात करते हैं। आप पूरे परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
इस प्रश्न का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां पर कोई रोल नहीं है। देखिए यह एक ऐसा मसला है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं और काफी सालों से काम कर चुके हैं। मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं। मैं बांग्लादेश को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में छोड़ता हूं। मालूम हो कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति यह बयान दे रहे थे उस समय पीएम मोदी उनके बगल में बैठे हुए थे।