Pakistan:जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजल-उर रहमान ने शाहबाज शरीफ सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। फजल-उर ने ऐलान किया है कि एक हफ्ते के अंदर हमारे लोग इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे। फजल-उर के मुताबिक उनके लोगों पर जुल्म किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है।एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, बट्टाग्राम में एक रैली में बोलते हुए मौलाना ने कहा कि सरकार को हमारी ताकत का अंदाजा नहीं है। हमारे लोग एक हफ्ते के अंदर इस्लामाबाद पर कब्जा कर सकते हैं। इससे पहले हमने सरकार की नींव हिला दी थी।
सरकार को बताया अवैध
फजल-उर-रहमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार अवैध है। 2024 के चुनाव फर्जी तरीके से कराए गए। जो लोग सत्ता में हैं, वे सभी फर्जी तरीके से चुने गए हैं। इसलिए ऐसे लोग मुझे आंख नहीं दिखा सकते।
फजल उर ने आगे कहा कि इससे पहले 2018 में आम चुनाव हुए थे। उस समय भी एक फर्जी सरकार आई थी, जिसे हमने उखाड़ फेंका। उससे यह सरकार सबक ले सकती है। मौलाना के मुताबिक मौजूदा सरकार उनकी पार्टी को लड़ाई में धकेलना चाहती है। हम राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर मुखर हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में जिहाद शुरू कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि यह सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। शाहबाज शरीफ की सरकार खुद को ताकतवर समझ चुकी है। उन्हें लोगों की इच्छा के आगे झुकना चाहिए।
असीम मुनीर को लेकर कही ये बात
मौलाना फजल उर ने रैली में आर्मी चीफ असीम मुनीर की भी खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जिस अमेरिका को हम छोड़ चुके थे। जो अमेरिका मुसलमानों का हत्यारा है। जिसने फिलिस्तीन, लीबिया और सीरिया में लाखों मुसलमानों को मारा, अब हम उससे हाथ मिला रहे हैं। रहमान ने डोनाल्ड ट्रंप को अशांति का दूत बताया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा विजन साफ है। “यदि ट्रम्प हैं, तो शांति नहीं है और यदि शांति है, तो ट्रम्प नहीं हैं।”