October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ममता को मिला बांग्लादेश से अल्टीमेटम–बंगाल को मोदी से आज़ाद कराओ वरना!
ममता को मिला बांग्लादेश से अल्टीमेटम–बंगाल को मोदी से आज़ाद कराओ वरना!

ममता को मिला बांग्लादेश से अल्टीमेटम–बंगाल को मोदी से आज़ाद कराओ वरना!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 14, 2024, 8:10 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश हिंसा की आग में तप रहा है। खासकर हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के इस्लामिक कट्टरपंथी जशीमुद्दीन रहमानी हाफी ने ममता बनर्जी को चेतावनी दी है कि वो पश्चिम बंगाल से मोदी को आजाद कराएं। ममता बंगाल की आजादी की घोषणा करें। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख रहमानी ने भारत को टुकड़े करने और दिल्ली में इस्लामी झंडा फहराने की धमकी दी है। बता दें कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम अलकायदा से जुड़ा हुआ आतंकी संगठन है।

दिल्ली में लहराएगा इस्लामी झंडा

रहमानी ने सन्देश जारी कर ममता बनर्जी से कहा है कि वो पश्चिम बंगाल को मोदी शासन से मुक्त करें। भारत को हम तोड़ देंगे और राजधानी में दिल्ली में इस्लामी झंडा लहराएगा। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम यानी ABT भारत में प्रतिबंधित है। यह सन्देश एक हॉस्पिटल से जारी किया गया है। हैरानी की बात यह है कि यह मैसेज बांग्लादेश में तख्तापलट के एक महीने पहले का ही है। रहमानी ने इसमें क्रांति के महीने का जिक्र कर रखा है।

बुरे परिणाम की चेतावनी

बता दें कि रहमानी हाफी एक ब्लॉगर की हत्या के जुर्म में 5 साल की सजा काट रहा था। मोहम्मद यूनुस की सरकार बनते ही उसे जेल से रिहा कर दिया गया। रहमानी ने भारत में अलगाववादियों के समर्थन की कसम खाते हुए बंगाल को हिन्दुस्तान से अलग करने का प्रण ले रहा है। उसने भारत को भी चेताया है कि अगर उसने बांग्लादेश के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई की तो बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

 

J-k और हरियाणा में आज से दंगल शुरू, डोडा-कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन