November 10, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मदरसों के छात्र करेंगे पूजा स्थल की… मंदिरों को नुकसान नहीं होने देंगे, हिंसा नहीं होगा
मदरसों के छात्र करेंगे पूजा स्थल की… मंदिरों को नुकसान नहीं होने देंगे, हिंसा नहीं होगा

मदरसों के छात्र करेंगे पूजा स्थल की… मंदिरों को नुकसान नहीं होने देंगे, हिंसा नहीं होगा

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 9, 2024, 10:07 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: आपको तो पता ही होगा कि कुछ दिनों में दुर्गा पूजा आने वाला हैं. जिसको लेकर लोग तैयारी भी करनी शुरू कर दिए हैं. वहीं इसी बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. सरकार ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या हिंदू त्योहारों के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. इसके साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान संभावित खतरों को देखते हुए मदरसों में पढ़ने वालों को मंदिरों की सुरक्षा करने के आदेश दिए गए हैं.

 

कार्रवाई की जाएगी

 

पीटीआई के मुताबिक रविवार को बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार अबुल फैज मोहम्मद खालिद हुसैन ने काली मंदिर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई पूजा स्थलों पर उपद्रव करता है या पूजा कर रहे लोगों को परेशान करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हम उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं इस बार नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है और समाप्त 12 अक्टूबर को होगा. हालांकि बांग्लादेश में 8-9 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाने की उम्मीद है.

 

दंगा नहीं होगा

 

मंदिर दौरे के दौरान खालिद हुसैन ने हिंदू समुदाय के लोगों से उत्साह के साथ हिंदू त्योहारों को मनाने की गुजारिश की है. साथ ही साथ भरोसा दिया है कि उनके मंदिरों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. खालिद हुसैन ने कहा कि यदि आपको अपने मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंता है तो निश्चिंत रहें, इसमें किसा भी तरह का दंगा नहीं होगा. हमने वहां रह रहे लोगों को साथ ही मदरसों के छात्रों को भी मंदिरों की हिफाजत करने के लिए लगाए हैं. कोई भी हमें हमारे धार्मिक त्योहारों को मनाने में अटकला नहीं डाल सकता है.

 

अधिकारियों को दिए निर्देश

 

वहीं आगे खालिद हुसैन ने कहा कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश को एक भेदभाव मुक्त और साम्प्रदायिकता मुक्त देश में बदलाव लाना चाहती है. हमारा मकसद है कि एक सुरक्षित और समृद्ध समाज बनाना है. शांति पूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर अंतरिम सरकार के सलाहकार ने शनिवार को राजशाही सर्किट हाउस में शनिवार को भी बैठक हुई थी. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे.

 

ये भी पढ़ें: पंडित पर लड़की ने थूका… तेल लगाने के बहाने जननांगों को छूने की कोशिश, शर्म की हदें पार

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन