Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान में माह-ए-रमजान के पवित्र महीने में बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहर बरपा दिया है। इस आतंकी वारदात का पहला वीडियो बलोचों ने जारी कर दिया है।
Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान में माह-ए-रमजान के पवित्र महीने में बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहर बरपा दिया है। BLA ने मंगलवार को जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। 150 से अधिक बंधकों को पाकिस्तानी सेना छुड़ा चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी बंधक हैं। इस आतंकी वारदात का पहला वीडियो बलोचों ने जारी कर दिया है।
BLA की तरफ से जारी इस वीडियो में दिखाया गया है कि जफर एक्सप्रेस जा रही होती है, तभी ये लोग एक बड़ा धमाका करते हैं। इसके बाद ट्रेन रुक जाती है। पहाड़ियों में बैठे बलोच लड़ाके हमला कर देते हैं। ट्रेन के यात्रियों को बंधक बनाकर वो बाहर लाते हैं। गन पॉइंट पर वो सबके बैठाते हैं।
#BREAKING: First video of Jaffar Express Train hijacking released by Baloch Liberation Army in Bolan of Balochistan. 214 Pakistani soldiers have been abducted. Over 40 Pakistani Army soldiers killed till now. pic.twitter.com/Hte6Xm3hpK
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 12, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस में करीब 500 लोग सवार थे। यात्रियों में पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसवाले भी शामिल थे। बलूचों ने इन पैसेंजर्स में से 214 को बंधक बनाया और 30 सैनिकों की हत्या कर दी है। बलूच पाक जेल में बंद अपने कार्यकर्ताओं की रिहाई चाहते हैं। अब तक 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं।
पूरी दुनिया को पहनाऊंगा भगवा…होली से पहले मथुरा से योगी का बड़ा ऐलान, कट्टरपंथियों में भगदड़