नई दिल्ली. London Bridge Pakistani Attacker Terror Connection: शुक्रवार को लंदन ब्रिज के पास हुए हमले में हमलावर की पहचान कर ली गई है. शनिवार को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन पुलिस ने दावा किया है कि लोगों पर चाकुओं से हमला करने वाले शख्स पाकिस्तानी था. अटैक करने वाले शख्स की पहचान 28 वर्षीय उस्माद खान के रूप में की गई है. लंदन पुलिस का कहना है कि उस्माद खान आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते जेल भी जा चुका है.
आपको बता दें कि लंदन ब्रिज पर हमला करने वाले पाकिस्तानी शख्स उस्माद खान को पुलिस ने मार गिराया था. लंदन पुलिस ने शनिवार को बताया कि उस्माद खान पाकिस्तान का ताल्लुक पाकिस्तान से है और वह आतंकवादी घटना का दोषी था. पुलिस के मुताबिक साल 2012 में आतंकी घटना में शामिल होने के चलते उस पर आरोप साबित हुए थे, जिसके बाद वह जेल में रह रहा था. उसके बाद साल 2018 के दिसंबर महीने में उस्माद खान को रिहा कर दिया गया था.
ब्रिटेन के समयनुसार यह हमला कल दोपहर करीब 2 बजे हुआ था. हमला करने वाले उस्माद खान ने लंदन ब्रिज के पास धारदार चाकू जैसे हथियार से दो लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं तीन लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस इस हमले को पहले से ही आतंकी हमले के रूप में देख रही थी, जिसके बाद अब पुलिस ने दावा भी कर दिया है हमलावर उस्माद खान के आतंकी गतिविधियों से संबंध हैं.
"I’m being kept updated on the incident at London Bridge and want to thank the police and all emergency services for their immediate response." — Prime Minister Boris Johnson
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 29, 2019
पुलिस ने तुरंत हमलावर को गोली से मार गिराया और स्थिति पर काबू पा लिया है. पुलिस ने लंदन ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं.अभी तक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा है कि वे लगातार लंदन ब्रिज घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं का त्वरित कार्रवाई करने पर धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें: London Bridge Attack: ब्रिटेन के लंदन ब्रिज पर चाकू से हमला, कई घायल, आतंकियों से तार जुड़े होने की आशंका
Another angle on London Bridge nutter getting what he deservedpic.twitter.com/vU2YdYotPq
— Old Holborn ✘ (@Holbornlolz) November 29, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरVIDEO: ?? Police and firefighters arrive at the scene of the knife attack at #LondonBridge in the centre of the British capital. The Metropolitan Police said they were treating the incident in which several people were injured and a man was shot "as though it is terror-related" pic.twitter.com/9ugEVy3Kqj
— AFP news agency (@AFP) November 29, 2019