November 12, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में 5 दिन तक लॉकडाउन, मैरिज हॉल, रेस्तोरेंट सब बंद
पाकिस्तान में 5 दिन तक लॉकडाउन, मैरिज हॉल, रेस्तोरेंट सब बंद

पाकिस्तान में 5 दिन तक लॉकडाउन, मैरिज हॉल, रेस्तोरेंट सब बंद

  • Google News

नई दिल्ली: पाकिस्तान के इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस दौरान सभी मैरिज हॉल, कैफे, रेस्तोरेंट और स्नूकर क्लब बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि अगर कोई भी इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस जारी कर इस नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

SCO शिखर सम्मेलन

बता दें SCO शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होगा, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री के साथ चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य सदस्य देशों के नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन, विवाह समारोह या पार्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार ने इस सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सेना पर पूरा भरोसा

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पाकिस्तान की सेना को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को सैन्य अधिकारियों के अधीन काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए 10,000 से अधिक सैनिक और कमांडो तैनात किए गए हैं। सरकार ने सेना पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि वह सुरक्षा के हर पहलू पर नजर रखेगी, ताकि शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने अगले चार दिनों तक विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इसको देखते हुए भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा के इन कड़े प्रबंधों के चलते, SCO सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: हमें मोदी की जरूरत… ब्रिटेन के इस पूर्व PM ने की भारतीय प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन