Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कश्मीर छोड़ो, काम की बात करो; पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, बेलारूस के राष्ट्रपति ने शाहबाज की बोलती बंद कराई

कश्मीर छोड़ो, काम की बात करो; पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, बेलारूस के राष्ट्रपति ने शाहबाज की बोलती बंद कराई

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सोमवार को पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उनसे मुलाकात की और कश्मीर मुद्दा उठाया। लुकाशेंको ने साफ कर दिया कि वह किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आए हैं।

Advertisement
Alaxandar Lukashunko Shahbaz
  • November 28, 2024 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का राग अलापते रहता है, लेकिन उसे सिवाय बेइज्जती के और कुछ नहीं मिलता। इस बीच हाल ही में अपने ही देश में इस मुद्दे को उठाना उसे भारी पड़ गया और उसे अपने ही घर में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सोमवार (25 नवंबर 2024) को पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उनसे मुलाकात की और कश्मीर मुद्दा उठाया। लुकाशेंको ने साफ कर दिया कि वह किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आए हैं।

शाहबाज फिर हुए शर्मसार

लुकाशेंको ने कहा, “मैं यहां सिर्फ व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग पर बात करने आया हूं।” क्या कहा बेलारूस के राष्ट्रपति ने? पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात के दौरान शाहबाज शरीफ ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को खास दोस्त बताया और फिर उनके सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया। वह चाहते थे कि लुकाशेंको कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी बयान दें, लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति ने शरीफ को झटका दे दिया। लुकाशेंको ने इस पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “कश्मीर को छोड़िए, मैं यहां सिर्फ व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग पर बात करने आया हूं।”

प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करने पहुंचे थे शाहबाज

बेलारूस के राष्ट्रपति का यह जवाब सुनकर शरीफ असहज नजर आए। बेलारूस के राष्ट्रपति के स्पष्ट रुख ने पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए और दुनिया के सामने पाकिस्तान की फजीहत हुई। दरअसल, पाकिस्तान की कूटनीति पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शाहबाज शरीफ खुद प्रोटोकॉल तोड़कर बेलारूस के राष्ट्रपति का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।

पाकिस्तानी पत्रकार ने भी दिखाया आईना

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, कश्मीर का मुद्दा हर मंच पर उठाना पाकिस्तान की राजनीति और कूटनीति का हिस्सा बन गया है, लेकिन लुकाशेंको के जवाब से पता चलता है कि सभी देश इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दे सकते।

Also Read- हिंदू मंदिरों को नष्ट कर रहे, इसके पीछे… बांग्लादेश मुद्दे पर गजब बरसे VHP प्रमुख…

महाराष्ट्र: चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस और शरद से अलग होंगे उद्धव…


Advertisement