रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एंडी ओगल्स ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ही फिर से अमेरिका को महान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने में ज्यादा वक्त लग सकता है, इसीलिए ट्रंप को तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनाना जरूरी है.
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने से जुड़े नियम में बदलाव की मांग हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एंडी ओगल्स ने अमेरिकी संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया है, इस बिल में मांग की गई है कि अमेरिका में अधिकतम दो बार राष्ट्रपति बनने के नियम को बदला जाना चाहिए। जिसके बाद नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2029 में तीसरा कार्यकाल मिल सके।
रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एंडी ओगल्स ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ही वो इंसान हैं, जो फिर से अमेरिका को महान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है, इसीलिए ट्रंप को तीसरा कार्यकाल मिलना चाहिए। ओगल्स ने कहा कि जो बाइडेन के कार्यकाल जो गलती हुई हैं, ट्रंप को उसे सुधारने में वक्त लगेगा।
बता दें कि अमेरिका के संविधान के मुताबिक अभी एक इंसान सिर्फ दो बार ही राष्ट्रपति पद की शपथ ले सकता है। साल 1951 में अमेरिका के संविधान में 22वां संशोधन हुआ था, इस संशोधन में राष्ट्रपति पद पर दो कार्यकाल की सीमा लागू की गई थी। इकलौते फ्रैंकलिन रूजवेल्ट 4 बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.