• होम
  • दुनिया
  • अमेरिका से युद्ध के लिए जिनपिंग तैयार! ट्रंप ने दी धमकी तो ड्रैगन ने उठा लिया बड़ा कदम, भारत अलर्ट

अमेरिका से युद्ध के लिए जिनपिंग तैयार! ट्रंप ने दी धमकी तो ड्रैगन ने उठा लिया बड़ा कदम, भारत अलर्ट

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से चीन का रक्षा बजट 1.78 ट्रिलियन युआन यानी लगभग 245 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

China-America
inkhbar News
  • March 6, 2025 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छेड़े गए टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बड़ा कदम उठाया है। चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से चीन का रक्षा बजट 1.78 ट्रिलियन युआन यानी लगभग 245 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। यह लगातार आठवां साल है जब चीन ने अपने सैन्य खर्च में वृद्धि की है।

भारत को भी खतरा

बता दें कि चीन ने हाल ही में अमेरिका को धमकी दी है कि वह किसी भी तरह के युद्ध से निपटने के लिए तैयार है। टैरिफ को लेकर ट्रंप की दादागिरी चीन पर नहीं चलेगी। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति भारत समेत अन्य पड़ोसी देशों के लिए खतरा है। चीन पहले से ही अपने सेना को आधुनिक बना चुका है। नए हथियारों, युद्धपोतों और हाइपरसोनिक मिसाइलों को अपनी रक्षा प्रणाली में शामिल कर रहा।

अमेरिका को सब दिखा रहे आंखें

कनाडा और मैक्सिको ने भी साफ कह दिया है कि वो अमेरिकी वस्‍तुओं पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं। इन सभी बातों से यहीं लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अब बैकफुट पर आ गए हैं। अमेरिका भले ही सुपर पॉवर हो लेकिन उसके सामने कोई देश डर नहीं रहा। ट्रंप ने आते ही कई देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया तो पलटवार करते हुए अन्य देशों ने भी टैक्स लगाने की घोषणा कर दी।

बत्ती गुल कर देंगे

ट्रंप ने ऊर्जा आयात को छोड़कर कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगा दिया। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने तो अमेरिका को धमकी दे दी है कि वो उनका बत्ती गुल कर देंगे। दरअसल अमेरिका के तीन राज्यों मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में बिजली की सप्लाई ओंटारियो प्रांत से होती है।

 

हवा में उड़ रहे थे ट्रंप जमीन पर गिरे धड़ाम! टैरिफ वॉर को लेकर एक हो गए सारे मुल्क, अमेरिका की अब होगी बत्ती गुल

विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में भरी हुंकार, कश्मीर के चुराए गये हिस्से POK की वापसी का इंतजार, पाकिस्तान में मचा कोहराम!

Tags

China