China Latest News : भारत के पड़ोसी देश चीन में इस वक्त बड़ी उठा पटक तल रही है। वहां की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में इस वक्त खौफ का माहौल बना हुआ है। सभी को डर है कि कहीं उन्हें उनकी कुर्सी न गवानी पड़ जाए। असल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों तेजी से कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। हाल ही में जिनपिंग ने पीएलए के एक बड़े ऑफिसर और टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से बाहर कर दिया है। इस कदम के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है।
हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, चीनी नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल ली हानजुन और देश के राष्ट्रीय परमाणु निगम के उप मुख्य अभियंता लियू शिपेंग को एनपीसी से निकाल दिया गया है।
पद से हटाने के लिए हुआ मतदान
रिपोर्ट्स के मुताबिक ली उन सेना जनरलों और रक्षा उद्योग के कुछ अधिकारियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ हाल ही में कार्रवाई की गई है। इसमें कहा गया है कि ली और लियू की एनपीसी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि एनपीसी स्थायी समिति ने शुक्रवार को अपने सत्र के समापन के दौरान शीर्ष जनरल मियाओ हुआ को केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के सदस्य के पद से हटाने के लिए भी मतदान किया।
जिनपिंग का बड़ा कदम
जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल मिलिट्री कमीशन चीनी सेना की सर्वोच्च कमान है, जिसके अध्यक्ष राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं। चीनी सेना में रैंक के क्रम में सबसे युवा जनरल मियाओ पिछले साल नवंबर से अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के लिए जांच के दायरे में हैं। उन्हें इस साल अप्रैल में एनपीसी से निकाल दिया गया था।
चीन की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब वह अपनी सेना को मजबूत करने में लगा हुआ है। जिनपिंग का यह कदम पीएलए में उनके लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकता है।