Home > विदेश > यूरोप में जाने के लिए मिलेगा 25 लाख रुपया! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इस तरह करें आवेदन

यूरोप में जाने के लिए मिलेगा 25 लाख रुपया! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इस तरह करें आवेदन

इटली की सरकार यहां के कैलाब्रिया क्षेत्र में दूसरे देशों के लोगों को यहां बसने के लिए खास ऑफर दिया है। इस शहर में बसने के लिए सरकार 28 हजार यूरो यानी करीब 24.76 लाख रुपये देगी

Published By: Divyanshi Singh
Last Updated: July 3, 2025 13:03:24 IST

Italy:भारत जैसे देश में रहने वाले सभी लोग प्रॉपर्टी के बढ़ते रेट से वाकिफ होंगे। यहां अगर आप किसी शहर या गांव में जमीन खरीदने जाते हैं तो इतने पैसे खर्च हो जाते हैं कि आपकी हालत खराब हो जाती है। लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा शहर भी है जहां अगर आप बसना चाहते हैं तो वहां का प्रशासन आपको वहां रहने के लिए करीब 25 लाख रुपए देता है तो आप यकीन नहीं करेंगे। और अगर हम यह कहेंगे कि ये देश यूरोप का है तब तो आप को मजाक लगेगा लेकिन ये सच है। जी हैं इटली में रहने के लिए वहां की सरकार लोगों को पैसे दे रही है।

इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

इटली की सरकार यहां के कैलाब्रिया क्षेत्र में दूसरे देशों के लोगों को यहां बसने के लिए खास ऑफर दिया है। इस शहर में बसने के लिए सरकार 28 हजार यूरो यानी करीब 24.76 लाख रुपये देगी। हालांकि, यहां बसने के लिए कुछ शर्तें माननी होंगी। खूबसूरत देश इटली बढ़ती उम्र और कम आबादी से जूझ रहा है। यहां के कैलाब्रिया क्षेत्र में जनसंख्या में भारी कमी आई है। इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

पूरी करनी होगी ये शर्तें

metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए एक आयु सीमा तय की गई है। इसके लिए आवेदन करने वालों की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे कैलाब्रिया क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नया व्यवसाय शुरू करना होगा। जो लोग यहां शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें अपने सफल आवेदन के 90 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ ही हफ्तों में कैलाब्रिया क्षेत्र की वेबसाइट पर शुरू की जा सकती है। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।

कैलाब्रिया की जनसंख्या

इटली का कैलाब्रिया क्षेत्र जनसंख्या की कमी से जूझ रहा है, इस क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक शहरों में वर्तमान में 5,000 से कम लोग रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, जनसंख्या संकट से जूझ रहे कई इतालवी शहरों ने बहुत कम कीमतों पर घरों की पेशकश की है। इस साल, इटली के बेसिलिकाटा क्षेत्र के लॉरेन्ज़ाना शहर में एक घर 1 यूरो में बिक रहा था।

इस देश में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी, फिर भी बुर्का और हिजाब पर लगा दिया बैन! चौंकाने वाली है वजह

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित