इजरायल ने रविवार रात को हिजबुल्लाह के ऊपर बड़ा हमला बोला है। ये हमले लेबनान के कई इलाकों में किए हैं। इनमें से एक एयरस्ट्राइक का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इलाके पर परमाणु बम गिरा दिया गया हो। आईडीएफ ने हमले की पुष्टि की है।
नई दिल्ली: इजरायली वायु सेना ने रविवार और सोमवार की रात के बीच लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए। ये हमले लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हुए, जिससे पूरा क्षेत्र हिल उठा। इजरायल ने बताया कि इन हमलों का उद्देश्य हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर और उन रास्तों को निशाना बनाना था, जिनका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था। इजरायली हवाई हमले के बाद लेबनान के क्षेत्र में ऐसा दृश्य देखने को मिला, जैसा किसी भारी विस्फोट या परमाणु बम के गिरने से होता है।
इजरायल के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में एक जोरदार आवाज के साथ तेज रोशनी का गुबार फूट पड़ता है। रोशनी इतनी तीव्र होती है कि मानो रात का अंधेरा दिन में बदल गया हो। इसके बाद विस्फोटों का सिलसिला शुरू हो जाता है और कुछ ही पलों में सैकड़ों विस्फोट ऊपर की ओर उठते हैं। इजरायली वायु सेना ने बताया कि उसने इन हमलों में सीरिया और लेबनान की सीमा पर स्थित हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर और हथियार तस्करी मार्गों को निशाना बनाया। हालांकि, इजरायली सेना ने यह नहीं बताया कि इन हमलों में किस प्रकार के हथियार का इस्तेमाल किया गया।
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया कि यह कार्रवाई युद्धविराम समझौते की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तंत्र के निष्क्रिय होने के बाद की गई। एक बयान में कहा गया कि इजरायल ने युद्धविराम समझौते के तहत हिजबुल्लाह से उत्पन्न खतरों को अंतरराष्ट्रीय निगरानी तंत्र के सामने प्रस्तुत किया था, लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया, जिससे इजरायल को यह कदम उठाना पड़ा।