नई दिल्ली: लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के लड़ाकों के लिए मंगलवार कयामत वाला दिन रहा. पूरे देश में एक के बाद एक हजारों पेजर ब्लास्ट हो गए, जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हुए. इसके साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई. इस बीच पेजर धमाके के बाद अब लेबनान में वॉकी-टॉकी धमाका हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वॉकी-टॉकी विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक धमाका तो हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार में हुआ है. मालूम हो कि सांसद के बेटे की कल हुए पेजर धमाके में मौत हो गई थी.
बता दें कि युद्धग्रस्त लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं. इजरायल और हमास युद्ध की वजह से जारी तनाव के बीच लेबनान पर हो रहे इन तकनीकी हमलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. हिजबुल्लाह से साफ तौर पर इसके पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के हजारों लड़ाकों के पास मौजूद पेजर्स में विस्फोटक लगा दिए थे.
इजरायल पेजर स्ट्राइक न करता तो खुल जाती पोल, आ जाती कयामत…