September 9, 2024
  • होम
  • Israel Hamas War: युद्धविराम के लिए तैयार हुआ हमास, अब इजरायल को करना है फैसला

Israel Hamas War: युद्धविराम के लिए तैयार हुआ हमास, अब इजरायल को करना है फैसला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 7, 2024, 8:53 pm IST

नई दिल्ली, Israel Hamas War: हमास इजरायल के साथ सीजफायर डील के लिए तैयार हो गया है। हमास ने कहा कि उसने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों को इसके बारे में बता दिया है कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर तैयार है। हमास की तरफ से कहा गया कि अब इस पर फैसला इजरायल पर है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील के पहले चरण में हमास ने जीवित तथा मृत दोनों तरीके की 33 बंधकों के रिहाई की योजना बनाई है।

हमास ने रखी शर्त

कथित तौर पर रिहा किए जाने वाले बंधकों में महिलाएं, महिला सैनिक, 19 साल से कम उम्र के बच्चे, 50 साल से ज्यादा उम्र वाले वयस्क तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं। इसके बदले में हमास ने मांग की है कि बंधकों की अलग-अलग श्रेणियों के मुताबिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की जाए। ये समझौता 126 दिनों तक चलेगा। समझौते के पहले तीन दिन में हमास तीन बंधकों को छोड़ेगा और इसके बाद हमास हर हफ्ते तीन बंधकों की रिहाई करेगा, जिसमें महिलाएं तथा महिला सैनिक लिस्ट में पहले होंगी। छठे सप्ताह में हमास इस चरण के बाकी बंधकों को रिहा कर देगा।

राफा में इजरायल का हमला

इजराइली सेना ने बताया कि उसने सोमवार से मंगलवार की रात तक दक्षिणी गाजा पट्टी में रफह क्रॉसिंग के गाजा की तरफ के हिस्से पर ‘परिचालन नियंत्रण’ स्थापित कर लिया है। इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में क्रॉसिंग के गाजा की तरफ एक इजराइली झंडा लहराता हुआ दिख रहा है। हालांकि इजराइली सेना ने इस झंडे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि इजराइली सेना ने सोमवार रात को कहा कि वो पूर्वी राफह में ‘लक्षित हमले’ कर रही है। इसमें बताया गया है कि अभियान में हमास के 20 आतंकवादी मारे गए तथा सुरंग में तीन शाफ्ट की खोज की गई।

यह भी पढ़ें- 

पांचवी बार आज राष्ट्रपति पद की पुतिन ने ली शपथ

इजरायल से जुड़े जहाज के चालक दल को ईरान ने किया रिहा, 16 भारतीय भी हुए आजाद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन