November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas War: हमास को सिर्फ यहूदियों के नरसंहार में दिलचस्पी, संयुक्त राष्ट्र में जमकर बरसा इजरायल
Israel-Hamas War: हमास को सिर्फ यहूदियों के नरसंहार में दिलचस्पी, संयुक्त राष्ट्र में जमकर बरसा इजरायल

Israel-Hamas War: हमास को सिर्फ यहूदियों के नरसंहार में दिलचस्पी, संयुक्त राष्ट्र में जमकर बरसा इजरायल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 31, 2023, 12:54 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली: हमास से युद्ध के बीच इजरायल संयुक्त राष्ट्र में जमकर बरसा है. यूएन में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने हमास की तीखी आलोचना करते हुए उसे नए जमाने का नाजी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हमास जंग का समाधान नहीं चाहता.

हमास की बातचीत में दिलचस्पी नहीं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए गिलाद एर्दान ने कहा कि हमास आज के वक्त का आधुनिक नाजी है. उसकी विचारधारा भयावाह अमानवीय हिंसा और नरसंहार जैसी हैं. हमास इस जंग का समाधान नहीं ढूंढ रहा है. उसकी बातचीत में दिलचस्पी नहीं है.

यहूदियों के नरसंहार में है दिलचस्पी

गिलाद एर्दान ने आगे कहा कि हमास को सिर्फ यहूदियों के नरसंहार में दिलचस्पी है. मैं आप सभी का ध्यान खींचकर यह कहना चाहता हूं कि हमास गाजा पर शासन कर रहा है, आप नहीं. पिछले 16 सालों से हमास फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है. जिसने भी हमास का विरोध किया है उसे हमास ने मार डाला है.

स्कूलों और अस्पतालों में बनाते हैं अड्डे

इजरायली राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र में आगे कहा कि आप सभी को पता है कि जब साल 2007 में हमास ने गाजात में सत्ता संभाली उसके बाद उसने सैंकड़ों फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया. उसने लोगों को छतों से फेंक दिया और नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करना शुरू किया. राजदूत गिलान ने कहा कि हमास के आतंकी स्कूलों और अस्पतालों में अपने आतंकी अड्डे बनाते हैं.

यह भी पढ़ें-

Israel Hamas War: जंग के बीच इजरायली राजदूत की अपील, कहा- अब समय आ गया है कि भारत में भी..

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन