Israel Iran War: 12 दिन तक चले इजरायल ईरान जंग के बाद से सीजफायर हो गया है। वहीं अब एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। इजराइल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार सकता था। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
ईरान के साथ युद्ध के दौरान इजरायल ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की कोशिश की थी, लेकिन खामेनेई के चालाक दिमाग की वजह से इजरायल अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। कैट्ज के मुताबिक उन्होने खामेनेई को मारने के लिए हर मोर्चा खोल दिया था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
इजराइल के चैनल 12 को दिए साक्षात्कार में कैट्ज ने कहा कि पहले दिन से ही हमारी कोशिश खामेनेई की हत्या कर ईरान को बड़ा झटका देने की थी, लेकिन खामेनेई चालाक निकले और अंडरग्राउंड हो गए।
नए अफसरों से संपर्क टूटा
कैट्ज के मुताबिक, अमेरिका ने बयान जरूर दिया कि हम खामेनेई को मारना नहीं चाहते, लेकिन उन्हें मारने के लिए हमें किसी देश की इजाजत की जरूरत नहीं थी। खेल तब बिगड़ गया जब हमने ईरान के सैन्य कमांडरों को मार डाला।
हमें उम्मीद थी कि खामेनेई की लोकेशन के बारे में खामेनेई द्वारा मृत सैन्य अफसरों की जगह नियुक्त किए गए अफसरों के जरिए जानकारी मिलेगी, लेकिन खामेनेई ने पूरे युद्ध के दौरान नए अफसरों से संपर्क नहीं किया।
यही वजह है कि हमारे लोग खामेनेई की लोकेशन नहीं ढूंढ पाए, जिसकी वजह से वह बच गए।
बंकर में वली-ए-अमर की निगरानी में खामेनेई
13 जून को जैसे ही ईरान में इजरायली हमला शुरू हुआ, खामेनेई तेहरान के पास एक बंकर में चले गए। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, खामेनेई ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष बल वली-ए-अमर को सौंप दी। वली-ए-अमर को ईरान का सबसे मजबूत सुरक्षा बल माना जाता है।
इस संगठन में करीब 12 हजार सैनिक हैं, जिन्हें सुप्रीम लीडर की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। कहा जाता है कि बंकर में छिपने के बाद खामेनेई अपने लोगों से सिर्फ शारीरिक रूप से ही मिले। यानी उनके सुरक्षाकर्मियों ने फोन छीन लिए।
अमेरिकी बंकर बस्टर बम गिरने के बाद एक्सियोस ने एक रिपोर्ट की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते थे कि बम गिराने से पहले खामेनेई समझौते पर राजी हो जाएं, लेकिन ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि वह सुप्रीम लीडर के संपर्क में नहीं हैं।