• होम
  • दुनिया
  • ‘ISIS तुम सबको मार डाले’, न्यूयॉर्क में जिहादी महिला ने किया हमला, यहुदियों को दी गंदी गंदी गलियां , VIDEO देखकर खून खोल जाएगा

‘ISIS तुम सबको मार डाले’, न्यूयॉर्क में जिहादी महिला ने किया हमला, यहुदियों को दी गंदी गंदी गलियां , VIDEO देखकर खून खोल जाएगा

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) के एक पूर्व अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो यहूदी व्यक्ति को गाली देती नजर आ रही हैं।

New york viral video
  • February 9, 2025 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) की एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह यहूदियों को गाली देने और उन्हें जान से मारने की बात कह रही है। मामला न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है। जहां अमेरिका के केंटकी में CAIR के साथ काम करने वाली यह महिला एक यहूदी व्यक्ति से झगड़ती और उसे और यहूदियों को गाली देती नजर आई। इस वीडियो को देखकर आपका भी

देखें वीडियो

महिला का नाम नूरा शालाश बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक यहूदी व्यक्ति का लिफ्ट तक पीछा करती है और गुस्से में उस पर हमला करने के लिए भी दौड़ती है। वीडियो में महिला को उस यहूदी व्यक्ति को गाली देते हुए भी सुना जा सकता है। साथ ही महिला को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “मैं जिहाद की मांग करती हूं, मैं चाहती हूं कि ISIS तुम सभी को मार डाले। मैं हमास, फिलिस्तीनी जिहाद और आईएसआईएस के साथ साजिश कर रही हूं, मैं उनके साथ साजिश कर रही हूं!’

हिरासत में महिला

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस महिला और उसके कट्टरपंथी विचारधारा की चर्चा हो रही है। इसके बाद बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बुलाया, जिन्होंने महिला को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को जांच के लिए बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया। अब न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) की हेट क्राइम टास्क फोर्स इस घटना की जांच कर रही है और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Also Read- एक बिहारी केजरीवाल पर भारी! यूपी-बिहार को गाली देने वाले को पूर्वांचली वोटरों ने दिखाया बाहर का रास्ता

अर्जुन कपूर की जिंदगी में चल रही है उथल-पुथल? सोशल मीडिया पर फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट