पिछले दिनों बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेना प्रमुखों की मुलाकात हुई। फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ ढाका के दौरे पर पहुंचे हैं, जिसके बाद अब भारत चर्चा तेज हो गई है कि क्या बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ मिलकर हमारे खिलाफ कोई साजिश रच रहा है?
नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस वक्त पाकिस्तान के इशारों पर नाच रही है। कभी कट्टर दुश्मन देश रहा पाकिस्तान अब बांग्लादेश का सबसे अच्छा दोस्त बन गया है। पिछले दिनों बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेना प्रमुखों की मुलाकात हुई। फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ ढाका के दौरे पर पहुंचे हैं, जिसके बाद अब भारत चर्चा तेज हो गई है कि क्या बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ मिलकर हमारे खिलाफ कोई साजिश रच रहा है?
iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 70%
नहीं- 30%
कह नहीं सकते- 0.00%
हां- 59%
नहीं- 37%
कह नहीं सकते- 4%
भारत को दो मोर्चों पर घेरने के लिए- 34%
चीन के इशारों पर प्लानिंग- 54%
कह नहीं सकते- 12%
बेरोजगारी- 20%
पाकिस्तान से यारी- 17%
महंगाई- 19%
कट्टरपंथ- 36%
कह नहीं सकते- 8%
एक इशारे ने बढ़ाई मस्क की मुश्किलें, अमेरिका से इटली तक लटकाए गए ट्रंप के चहेते के पुतले