September 9, 2024
  • होम
  • UN के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मी की मौत, राफा में हुआ था उन पर हमला

UN के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मी की मौत, राफा में हुआ था उन पर हमला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 14, 2024, 9:55 am IST

नई दिल्ली। Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले एक भारतीय सेना के पूर्व जवान की सोमवार को गाजा में मौत हो गई। बता दें कि वह जिस वाहन से यात्रा कर रहा था उसी पर राफा में हमला हुआ था। इजरायल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से ये संगठन की पहली क्षति है, जिसमें किसी की जान गई है।

डीएसएस का सदस्य था मृतक

बता दें कि मृतक भारतीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (DSS) का स्टाफ सदस्य था। हालांकि, पीड़ित की पहचान अब तक सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक वह भारत से था तथा भारतीय सेना का पूर्व जवान था।

राफा में इजरायल का हमला

इजराइली सेना ने बताया कि उसने सोमवार से मंगलवार की रात तक दक्षिणी गाजा पट्टी में रफह क्रॉसिंग के गाजा की तरफ के हिस्से पर ‘परिचालन नियंत्रण’ स्थापित कर लिया है। इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में क्रॉसिंग के गाजा की तरफ एक इजराइली झंडा लहराता हुआ दिख रहा है। हालांकि इजराइली सेना ने इस झंडे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि इजराइली सेना ने सोमवार रात को कहा कि वो पूर्वी राफह में ‘लक्षित हमले’ कर रही है। इसमें बताया गया है कि अभियान में हमास के 20 आतंकवादी मारे गए तथा सुरंग में तीन शाफ्ट की खोज की गई।

यह भी पढ़ें-

कनाडा में सबसे बड़ी चोरी का मामला, टोरंटो पहुंचते ही भारतीय मूल का शख्स हुआ गिरफ्तार

Maldives: मालदीव की खुल गई पोल पट्टी, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत से दान में मिले विमानों के लिए हमारे पास पायलट नहीं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन