Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कनाडा में भारतीय मूल का बनेगा प्रधानमंत्री ! कट्टर हिन्दू समर्थक, खालिस्तान विरोधी, जानें कौन हैं चंद्र आर्य

कनाडा में भारतीय मूल का बनेगा प्रधानमंत्री ! कट्टर हिन्दू समर्थक, खालिस्तान विरोधी, जानें कौन हैं चंद्र आर्य

Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने दावेदारी पेश की है. आर्य कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों की मुखर विरोधी और हिंदुओं की आवाज हैं. जानें कौन हैं वो और कैसे शुरू किया सियासी सफर.

Advertisement
canada flag image
  • January 11, 2025 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की है। उन्होंने 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक 2 मिनट 36 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए  प्रधानमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की। यह बात कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कही गई है, जिसके बाद देश में प्रधानमंत्री पद की दौड़ को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। चंद्र आर्य पहले जस्टिन ट्रूडो के करीबी सहयोगी थे, लेकिन जब से ट्रूडो का भारत विरोधी रुख सामने आया, आर्य ने उनसे अलग होने का निर्णय लिया।

हिंदू समर्थक चंद्र आर्य

चंद्र आर्य ने कनाडा में हमेशा भारतीय समुदाय और विशेष रूप से हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। वह कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आए थे। इसके अतिरिक्त, चंद्र आर्य खालिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते रहे हैं।

कर्नाटक के हैं चंद्र आर्य

चंद्र आर्य का जन्म भारत के कर्नाटक राज्य के तुमकुरु में हुआ था। उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से की और 2006 में कनाडा आकर बसे। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष रहे थे। चंद्र आर्य ने 2015 में कनाडा के फेडरल चुनाव में पहली बार जीत हासिल की थी, और फिर 2019 में दोबारा चुनाव जीतकर सांसद बने थे. चंद्र आर्य ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हूं, ताकि मैं देश के पुनर्निर्माण और आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित कर सकूं।” उन्होंने कहा, “हम ऐसे मुद्दों का सामना कर रहे हैं जिनका देश ने दशकों से सामना नहीं किया, और इनका समाधान करने के लिए मजबूत और निर्णायक फैसलों की आवश्यकता होगी।”

Read Also: यूनुस सरकार ने आखिर मान ली गलती, 7,294 मौत की ली जिम्मेदारी, अगर अब कोई…


Advertisement