नई दिल्ली: अमेरिका की प्रसिध्द प्रिंसटन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक भारतीय मूल की महिला को फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अचिंत्य शिवलिंगन को परिसर से बाहर निकाल दिया गया है और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि अमेरिका में फेमस यूनिवर्सिटी के परिसरों में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसकी वजह से गुरुवार को जॉर्जिया के अटलांटा में एमोरी विश्वविद्यालय में समुदाय के 20 लोगों सहित 28 गिरफ्तारियां हुईं। जबकि इंडियाना यूनिवर्सिटी में कम से कम 33 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन का सेंटर बन गई है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने तब तक अपना आंदोलन रोकने से मना कर दिया है जब तक यूनिवर्सिटी इजरायली शैक्षणिक संस्थानों के साथ रिश्तों में कमी नहीं लाता है। इसके अलावा छात्रों की यह भी मांग है कि यूनिवर्सिटी इजरायल से जुड़ी संस्थाओं से अपने पैसों के निवेश को खत्म करें।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं। हर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी की भावना और सार्वजनिक सुरक्षा व व्यवस्था के बीच सही संतुलन होना चाहिए।
यह भी पढ़े-