नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ करीब 3 घंटे की पॉडकास्ट की है। इस दौरान पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैंने बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न्योता दिया था, मुझे उम्मीद थी कि इससे एक नया अध्याय शुरू होगा। लेकिन मेरी शांति की हर कोशिश का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की जनता, पाकिस्तान के लोग अपने देश में शांति चाहते हैं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ आशा करता हैं कि एक दिन पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और फिर वह शांति के रास्ते पर आ जाएगा।
इस बीच पीएम मोदी के पाकिस्तान पर दिए बयान पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
100% सहमत- 90%
सहमत नहीं- 6%
कह नहीं सकते- 4%
हाँ- 24%
नहीं- 75%
कह नहीं सकते- 1%
हाँ- 85%
नहीं- 10%
कह नहीं सकते- 5%
भारत-पाक संबंधों की समीक्षा- 15%
आतंक पर सैन्य कार्रवाई- 33%
एक और सर्जिकल स्ट्राइक- 37%
कह नहीं सकते- 15%
हमसे नफरत करता है इस्लाम! मुस्लिम देशों से बदला लेने पर उतरे ट्रंप, तुरंत ले लिया बड़ा फैसला