नई दिल्ली: भारत और मालदीव (India-Maldives Issue) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने माले में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजा है. ये कदम तब उठाया गया है, जब भारत ने नई दिल्ली में मौजूद मालदीव के राजदूत को तलब किया. भारत के इस एक्शन के कुछ ही घंटों बाद मालदीव की तरफ से ये कदम उठाया गया है. मालदीव में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इस समन की जानकारी दी.
मालदीव में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उच्चायुक्त को मिले इस समन की जानकारी दी. उच्चायोग ने लिखा कि मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने आज (8 जनवरी) मालदीव के विदेश मंत्रालय के राजदूत डॉ अली नसीर मोहम्मद के साथ एक पूर्व-निर्धारित बैठक की. उच्चायोग के मुताबिक, इस बैठक में दोनों राजनयिकों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई है. बता दें कि मुनु महावर नवंबर 2021 में मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त के पद पर हैं.
भारत ने भी इसके कुछ घंटे पहले मालदीव के राजदूत इब्राहिम साहिब को समन किया था. इस दौरान राजदूत इब्राहिम से मालदीव के मंत्रियों के जरिए पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों (India-Maldives Issue) को लेकर कड़ी चिंता व्यक्त की गई. बता दें कि कल यानी 7 जनवरी को ही मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने 3 डिप्टी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप के बीच और समुद्र के कई खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके बाद मालदीव सरकार के मंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था. युवा मंत्रालय में डिप्टी मंत्री- मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप वाले पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी. इस दौरान उन्होंने भारत और पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. जिसके बाद भारत में लोगों ने #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया.
Also Read: