Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • दुनिया
  • इस देश में मां-बेटी दोनों के साथ सुहागरात मनाते हैं जमाई राजा, सासू मां से मिलता है खास टिप्स

इस देश में मां-बेटी दोनों के साथ सुहागरात मनाते हैं जमाई राजा, सासू मां से मिलता है खास टिप्स

हर जगह शादी में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें हर रीति-रिवाज को बहुत महत्व दिया जाता है.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 13, 2025 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में हर शादी या किसी भी त्योहार के अपने अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं होती हैं. हर जगह शादी में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें हर रीति-रिवाज को बहुत महत्व दिया जाता है. इसके साथ ही हर परंपरा के पीछे कोई न कोई कहानी होती है. आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. यह रिवाज बहुत अनोखा है क्योंकि यहां दूल्हा तीन लोगों के साथ सुहागरात मनाता है.

ये इस देश की है परंपरा

यहां शादी में निभाई जाने वाली हर रस्म को समाज में बहुत महत्व दिया जाता है. हर अनुष्ठान में सभी रिश्तेदारों की अलग-अलग भूमिका होती है. जब शुरू से अंत तक सारी रस्में खत्म हो जाती हैं तो एक और रस्म बचती है, सुहागरात. फिल्मों और टीवी नाटकों में शादी की रात कितनी रोमांटिक दिखाई जाती है. हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता. बल्कि असल जिंदगी में जोड़े इस रात बात करते हैं और एक-दूसरे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. वहीं अफ्रीका में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां शादी की रात दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद के साथ सोती है.

Advertisement · Scroll to continue

तीन लोग मनाते सुहागरात

बता दें कि हर देश में इस रस्म से जुड़े अलग-अलग रिवाज होते हैं. वहीं अफ्रीका के कुछ इलाकों में अपनाई जाने वाली एक बेहद अनोखी परंपरा के बारे में, जिसमें शादी की रात दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती है.अफ्रीका के कुछ इलाकों में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस मान्यता के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की पहली रात लड़की की मां उन दोनों के साथ रहती है और वह भी उनके कमरे में एक साथ सोती है. इसके साथ ही अगर मां नहीं है तो घर की कोई बुजुर्ग महिला पूरी रात उनके साथ रहती है।

Also read…

अलीबाग से अकेली वापस लौटी अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली क्यों नहीं आए साथ?