नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों अलीमा खान और उज्मा खानम को इस्लामाबाद पुलिस ने शुक्रवार को डी चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध जताया और इसे नागरिक अधिकारों का हनन बताया। PTI ने कहा कि फासीवादी शासन के चलते पाकिस्तान में मौलिक अधिकारों को कुचल दिया गया है।
इस्लामाबाद में इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। PTI के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और इस्लामाबाद व रावलपिंडी के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। डी चौक वही जगह है, जहां इमरान खान ने 2014 में चुनावी धांधली के खिलाफ 126 दिनों तक धरना दिया था।
इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक सैयद अली नासिर रिजवी ने बताया कि शहर में प्रवेश के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और अब तक 30 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जहां भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, वहां कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इमरान खान की बहनों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है। PTI समर्थक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, रिहाई की मांग, संसद घेरने पर पुलिस ने की फायरिंग
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवान शहीद