नई दिल्ली: छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ भारत आ गईं पूर्व पीएम शेख हसीना के वापस अपने देश जाने की संभावना बनी हुई है. हसीना के बेटे साबिर ने कहा है कि जब बांग्लादेश में आम चुनाव के ऐलान होगा तब उनकी मां वापस अपने देश जाएंगी. हालांकि अब शेख हसीना को वापस बांग्लादेश जाने से पहले सौ बार सोचना होगा.
हसीना अगर वापस बांग्लादेश जाती भीं हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. शेख हसीना को अपना पूरा जीवन जेल में गुजारना पड़ सकता है. उन्हें फांसी भी दी जा सकती है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हसीना के लिए जाल बिछा दिया है, वापस जाने पर वो इसमें फंस जाएंगी.
बता दें कि बीते दो दिनों में शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में 3 केस दर्ज हुआ है. मंगलवार को हसीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग में एक दुकानदार की मौत हो गई थी. इस मामले में हसीना के साथ ही 6 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
इसके बाद बुधवार को हसीना के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज हुआ. सुप्रीम कोर्ट के वकील सोहैल राणा ने हसीना के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2015 में रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के जवानों ने शेख हसीना के इशारे पर उनका अपहरण किया था.
पाकिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह होगा विद्रोह, iTV सर्वे में लोग बोले- POK छीनने का सही वक्त