नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच हसीना ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर एक बयान जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि वे जल्द ही वतन वापसी करेंगी.
पूर्व पीएम हसीना ने अपने बयान में कहा है कि वो यह खबर सुनकर काफी दुखी हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. हसीना ने कहा कि मेरा दिल बहुत रो रहा है. बांग्लादेश में मेरी पार्टी अवामी लीग के नेताओं को मारा जा रहा है. उनके घरों को जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अल्लाह की रहमत से मैं बहुत जल्द अपने वतन वापस लौटूंगी.
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि शेख हसीना इस बात से बहुत परेशान हैं कि बांग्लादेश में उनकी पार्टी के लोगों और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं. हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में अपनी बहन के साथ रह रहीं हसीना ज्यादा कुछ खा-पी भी नहीं रही हैं. वह हमेशा खुद को अपने कमरे में बंद रखती हैं.
Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले