September 9, 2024
  • होम
  • हमास आतंकी की बुरी नजर, ये लड़कियां, महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं, जाने यहां पूरा मामला…

हमास आतंकी की बुरी नजर, ये लड़कियां, महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं, जाने यहां पूरा मामला…

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 23, 2024, 11:07 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के आतंकवादियों द्वारा सात महिला इजरायली सैनिकों का अपहरण किया था. वहीं उसने महिला सैनिको के अपहरण का एक ग्राफिक फुटेज भी शेयर किया है. वीडियो को बंधक परिवार फोरम द्वारा जारी किया गया था. ये वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसका टाइम लिमिट 3 मिनट का है. बता दें कि इस वीडियो में इजरायल ने कहा था कि उन्हें हमास के आतंकवादियों ने 230 दिनों से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा है. अब आप सोचिए की इन युवा महिलाओं के लिए इसका क्या मतलब होगा.

 

अपहरण किया गया

 

बता दें कि पांच महिला सैनिकों का जो अपहरण किया गया था, वो नाहल ओज बेस से अपहरण किया गया था. टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर बॉडी कैमरा पहने हुए थें, जिस वजह से फुटेज के जरिए ये मालुम हुआ कि लिरी अल्बाग, करीना एरिएव, अगम बर्जर, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी के अपहरण किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है कि पांच महिलाएं जो हमास के आतंकवादियों के सामने दीवार के पास खड़ी हुई हैं.

जैसा कि देखा जा सकता है कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और कुछ के चेहरे पर खून लगा हुआ हैं. वहीं एक आतंकवादी महिला  के तरफ  इशारा करता है और कुछ कहता है. बता दें कि वो, यह कहता है कि यहां लड़कियां, महिलाएं है, जिसको  गर्भवती किया जा सकता हैं.

 

 फिलिस्तीन में मेरे दोस्त हैं

 

वहीं महिलाओं को आतंकवादी फर्श पर बैठा ते हैं. जो बंधकों वहां बने हुए थें, उनमें से एक कहता है कि फिलिस्तीन में मेरे दोस्त हैं”. हमास के आतंकियों ने ये भी कहा कि हमारे जो भाई थे, वो तुम्हारी वजह से मारे गए, हम तुम सबको गोली मार देंगे. जब वीडियो को आगे किया गया, तो पता चला कि महिलाओं को जीप में लादा जा रहा है. बंधक परिवार फोरम ने इजरायली सरकार से तुरंत बातचीत करने की गुजारिश कि, वहीं उन्होंने वीडियो भी जारी किया.

 

तीन मिनट का क्लिप है

 

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, पांच सैनिकों के रिश्तेदारों का कहना है कि सार्वजनिक रुप में तीन मिनिट का क्लिप है, वहीं 13 मिनट का फुटेज का भारी सेंसर किया गया जो कि वर्जन है. फॉरम के एक बयान में कहा गया कि परेशान करने वाला जो वीडियो है, वो अगम, डेनिएला, लिरी, नामा, करीना और 123 अन्य बंधकों की 229 दिनों की वास्तविकता है. यह वीडियो बंधक को घर वापस लाने के लिए देश की विफलता का एक गंभीर प्रमाण है, जिन्हें 229 दिनों से छोड़ दिया गया है. इजरायली सरकार एक भी पल बर्बाद नहीं करना चाहिए, उन्हें आज ही बातचीत कर लेनी चाहिए.

 

फुटेज 13 मिनट लंबा है

 

लिरी के पिता एली अल्बाग ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को बताया कि मूल फुटेज जो 13 मिनट लंबा है. उन्होंने कहा कि यह सब संवेदनशील वर्जन है, साथ ही साथ बहुत कठोर है. हम खुद को और अपनी बेटियों को बेनकाब करने में लगे हुए हैं. हर बार-बार विचार करते है कि इसे रिलीज किया जाए या फिर नहीं. तीन मताओं ने अभी तक फुटेज को नहीं देखा हैं, वे फुटेज को देखने के लिए हरगिज तैयार नहीं हैं, लड़कियां इस कदर देखना, वो बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: लड़की को गोद में बैठाकर चलाई बाइक, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, देखें यहां…

ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन