नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में नई जंग शुरू हो गई है. हिजबुल्लाह चीफ की मौत से भड़के ईरान ने इजराइल पर बमों की बरसात कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की ओर से इजरायल पर 400 से ज्यादा मिसाइल दागी गईं हैं.
इजरायल पर मिसाइल बरसाने के बाद ईरान ने पहला बयान जारी किया है. उसने कहा है कि ये नसरल्लाह की मौत का पहला बदला है. इसके साथ ही उसने कहा कि ये तो बस शुरूआत है, अभी और हमले होंगे.
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि ईरान अगले कुछ घंटों में इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है. तीन इजरायली अधिकारियों के हवाले से अखबार ने लिखा कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन के जरिए इजरायल पर हमला बोल सकता है.