नई दिल्ली। पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब बलूच लड़ाकों ने दावा किया है कि उन्होंने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर बड़ा फिदायीन हमला किया है। इस सुसाइड बॉम्बिंग में 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुश्किी इलाके में यह हमला हुआ है।
इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। 40 बलूच लड़ाकों ने इस हाईजैकिंग से पूरी पाकिस्तानी सेना और उसके खास दोस्त चीन को घुटनों पर ला दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ट्रेन हाईजैकिंग और अब फिदायीन हमले के पीछे बशीर जेब का हाथ है। बता दें कि बशीर साल 2000 में गठित हुई बलूच लिबरेशन आर्मी के मुखिया है। BLA के अंदर बशीर कमांडर-इन-चीफ के पद पर हैं।
बशीर जेब को साल 2018 में बलूच आर्मी की कमान मिली थी। बीएलए चीफ बनने से पहले वह बलूच आर्मी के कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य थे। उनके BLA प्रमुख बनने के बाद से ही बलूचिस्तान के अलगाव की मुहिम ने तेजी पकड़ी है।
बताया जाता है कि जेब बलोच की उम्र करीब 40 साल है। वह बलूचिस्तान के एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। बलोच साल 2012 में BLA से जुड़े थे। जिसके बाद अपनी रणनीति के दम पर धीरे-धीरे वह बलोच लिबरेशन आर्मी में शीर्ष पद पहुंचे हैं।
BLA ने पाक सेना का निकाला कचूमर, एक साथ 90 सैनिकों को उड़ाया, रोने लगे शहबाज