• होम
  • दुनिया
  • विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में भरी हुंकार, कश्मीर के चुराए गये हिस्से POK की वापसी का इंतजार, पाकिस्तान में मचा कोहराम!

विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन में भरी हुंकार, कश्मीर के चुराए गये हिस्से POK की वापसी का इंतजार, पाकिस्तान में मचा कोहराम!

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में POK को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने जिस पीओके को चुराया था उसे वापस लेने का वक्त आ गया है. उसके भारत में शामिल होते ही कश्मीर समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा.

External Affairs Minister S Jaishankar
  • March 6, 2025 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक अधिकृत कश्मीर यानी POK को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में शांति स्थापित करने की प्रक्रिया तीन चरणों में अपनाई गई. ये काम पूरा हो चुका है और अब पाकिस्तान ने जिस पीओके को चुराया था उसे वापस लेने का वक्त है. उसके भारत में शामिल होते ही पूरी तरह से शांति हो जाएगी. भारतीय विदेश मंत्री द्वारा लंदन में दिये गये इस बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.

जयशंकर ने कहा कश्मीर में तीन कदम

विदेश मंत्री लंदन के चैथम हाउस में ‘भारत की विश्व में भूमिका’ विषय पर बोल रहे थे. उनसे कश्मीर को लेकर एक सवाल पूछा गया जिस पर जयशंकर ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति बहाल करने की पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में अपनाई गई. सबसे पहले आर्टिकल 370 हटाया गया. यह पहला कदम था. इसके बाद दूसरा कदम कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि के साथ सामाजिक न्याय को बहाल करना था. तीसरे कदम के रूप में वहां चुनाव कराया गया जिसमें लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई जिससे अच्छी वोटिंग हुई.

कश्मीर समस्या समाधान के लिए POK जरूरी

विदेश मंत्री ने आगे जोड़ा मुझे लगता है कि हम जिस दिन का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से POK की वापसी है, जिसे अवैध तौर पर पाकिस्तान ने चुराया है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जिस दिन यह हो जाएगा, कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा.

ट्रंप बहुध्रुवीय व्यवस्था की तरफ

एस जयशंकर ने अमेरिका की हालिया पॉलिसी को लेकर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन बहुध्रुवीयता की तरफ बढ़ रहा है. जो भारत के हितों के लिहाज से अच्छा है. दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर सहमत हैं और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

खालिस्तानी आतंकियों की इतनी जुर्रत! लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश, Video देखकर हर कोई सन्न

ट्रंप ने शुरू किया ‘वॉर’, कनाडा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, चीन ने कहा अमेरिका की हेकड़ी निकाल देंगे!