नई दिल्ली: जेल में बंद पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी से कहा कि मुझसे मांगे माफी, उनकों 9 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में कैद है, इन दिनों वो पाकिस्तान के सेना के खिलाफ हमलावर हो गए है। बता दे कि इमरान खान पर लगे कई इलज़ामों के लिए कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। बीते साल 9 मई को उनकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे। इन दंगों के लिए ही इमरान सेना से मांगी मांगने के लिए कह रही है। पाकिस्तानी सेनाा ने इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस पर इमरान का कहना है कि पाक रेंजर्स ने उनका अपहरण किया था। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पेशी के दौरान ही कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था
गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद दंगे भड़क उठे थे। इन दंगों ने पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया था।
सेना प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ ने इस साल 7 मई को इमरान की पार्टी के खिलाफ एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि पीटीआई के साथ बातचीत हो सकती है, अगर पार्टी अपनी ‘‘अराजकता की राजनीति’’ के लिए देशवासियों से माफी मांग लें। इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान से एक मांग उठने लगी कि पीटीआई यानी इमरान खानी की पार्टी को ‘‘काला दिवस’’ हिंसा की माफी जरूर मांगनी चाहिए।
पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने शनिवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल पूछे जाने पर कहा था कि नौ मई की घटना की माफी मांगने के लिए कोई कारण उनके पास नहीं है, इसके बदले पाकिस्तानी सेना द्वारा उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट से अपहरण करने के लिए सेना और मेजर जनरल को उनसे माफी मांगनी चाहिए।
Also Read…
क्या पृथ्वी कभी धधकता हुआ आग का गोला थी? जाने पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ?